Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
China standoff : रक्षा मंत्रालय ने अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपए मांगा - Sabguru News
Home Delhi China standoff : रक्षा मंत्रालय ने अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपए मांगा

China standoff : रक्षा मंत्रालय ने अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपए मांगा

0
China standoff : रक्षा मंत्रालय ने अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपए मांगा
China standoff : Defence ministry wants extra Rs 20000 crore budget to be battle ready
China standoff : Defence ministry wants extra Rs 20000 crore budget to be battle ready
China standoff : Defence ministry wants extra Rs 20000 crore budget to be battle ready

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने हथियारों व अन्य सैन्य सामग्री की खरीद के लिए 20,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आवंटन की मांग की है, क्योंकि अधिग्रहण की गति बढ़ाने के कारण वह अपने बजट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पहले ही खत्म कर चुकी है।

रक्षा मंत्रालय द्वारा अतिरिक्त आवंटन की मांग उस समय की गई है, जब चीन के साथ सिक्किम क्षेत्र में तकरार जारी है। सूत्रों ने हालांकि कहा कि हालिया घटनाक्रमों के साथ इस मांग का कोई लेना-देना नहीं है।

सूत्र ने बताया कि यह साल का ऐसा समय होता है, जब मंत्रालय आमतौर पर अधिक बजट चाहते हैं। हाल के घटनाक्रम के साथ इसका किसी भी रूप में कोई लेना-देना नहीं है।

मंत्रालय ने लगभग 2.74 लाख करोड़ रुपए की बजटीय आवंटन के अलावा 20,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मांग की है।

सूत्र ने बताया कि मंत्रालय पहले ही अपने बजट के करीब 50 फीसदी तक खर्च कर चुका है, क्योंकि खरीद की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा, विभिन्न खरीद पर आयात शुल्क का भुगतान करना पड़ रहा है।

अब किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं हमारी आर्मी : जेटली

सूत्र ने कहा कि इसके अलावा, हाल ही में बलों को अधिक खरीद शक्तियां दी गई हैं, इसके लिए भी धन की जरूरत है।रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में संवेदनशील सुरक्षा खरीद का वित्तीय अधिकार तीनों सेनाओं के उपसेनाप्रमुख को सौंप दिया है।

इससे पहले उपसेना प्रमुखों को 46 तरह के गोला बारूद तथा 10 तरह के हथियार प्लेटफार्म खरीदने के लिए 40,000 करोड़ रुपए तक का खर्च करने का अधिकार दिया गया था।