बीजिंग। चीन ने तिब्बती नेता दलाई लामा की अमरीका यात्रा तथा वहां वाशिंगटन में राष्ट्रपति भवन में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनके संबोधन का विरोध कि या है। उसने कहा है कि वह किसी भी देश के साथ किसी भी मंच पर दूसरे देशों के नेताओं के साथ उनकी बातचीत का विरोध करता है।
चीन सरकार के विदेश विभाग के प्रवक्ता हांगलेई ने अमरीका से दलाई लामा के मामले में चीन के साथ अपने देश के द्विपक्षीय संबंधों के परिप्रेक्ष्य में ही निर्णय करे। चीन दलाई लामा की दूसरे देशों के नेताओं के साथ भेंट का विरोध करता है।
प्रवक्ता ने कहा कि उसे आशा है कि अमरीका के नेता तिब्बत केबारे में उनके देश को दिए गए आश्वासन का पालन करेंगे और दलाई लामा के बारे में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधाें के हित को ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय करेंगे।
दलाई लामा 5 फरवरी को अमरीकी राष्ट्रपति भवन में अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ सवेरे के नाश्ते पर धार्मिक संबोधन करेंगे। चीन दलाई लामा को खतरनाक बौद्ध भिक्षु मानता है और कहता है कि वह तिब्बत को स्वतंत्र देश बनाना चाहते हैं।