![मैं राष्ट्रपति बना तो चीन हमारा दोस्त बनेगा : डोनाल्ड ट्रंप मैं राष्ट्रपति बना तो चीन हमारा दोस्त बनेगा : डोनाल्ड ट्रंप](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/cdona.jpg)
![china will behave under my presidency : Donald Trump](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/cdona.jpg)
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके व्हाइट हाउस पहुंचने पर चीन सही ढंग से पेश आएगा और अमरीका का दोस्त होगा।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें चीन के साथ व्यापार युद्ध छिड़ जाने की परवाह नहीं है। ट्रंप ने गुरुवार को न्यू जर्सी में एक चुनावी रैली में कहा कि मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। चीन सही ढंग से पेश आएगा और हमारा मित्र होगा। मेरे कार्यकाल में हम चीन के साथ बेहतर करेंगे और आर्थिक रूप से भी बेहतर करेंगे। वे हमारे देश का फिर से सम्मान करेंगे।
गवर्नर क्रिस क्रिस्टी के साथ आयोजित रैली में ट्रंप ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि व्यापार युद्ध होगा। अगर व्यापार युद्ध हो तो भी किसको उसकी परवाह है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार युद्ध की जो बात उनके विरोधी कह रहे हैं वैसा होने वाला नहीं है।