Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
China's 4G users double in 2016
Home Business चीन में 4 जी उपयोगकर्ताओं की संख्या दोगुनी हुई

चीन में 4 जी उपयोगकर्ताओं की संख्या दोगुनी हुई

0
चीन में 4 जी उपयोगकर्ताओं की संख्या दोगुनी हुई
China's 4G users double in 2016
China's 4G users double in 2016
China’s 4G users double in 2016

बीजिंग। चीन में 4 जी उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर साल 2016 में 77 करोड़ हो गई जो पिछले साल की तुलना में दोगुनी है। यह जानकारी शुक्रवार को चीन के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी (एमआईआईटी) के आंकड़ों से मिली।

एमआईआईटी के प्रवक्ता और मुख्य अभियंता झांग फेंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि साल 2016 के अंत तक देश में 4जी उपयोगकर्ता 58 प्रतिशत से ज्यादा थे। साल 2015 में देश में 4जी उपयोगकर्ताओं की संख्या 38.6 करोड़ थी।

दुनिया में सबसे बड़ा 4जी नेटवर्क चीन के पास है और गांवों एवं कस्बों के लिए साल 2018 तक उसकी योजना 20 लाख आधार स्टेशन बनाने की है। अनुसंधान और विकास कार्य दूसरे चरण में प्रवेश कर गया है। चीन इस प्रक्रिया में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूती प्रदान करेगा।

देश 5 जी प्रौद्योगिकी का भी अनुसंधान एवं परीक्षण कर रहा है, क्योंकि चीन साल 2020 तक इस प्रौद्योगिकी का व्यवसायीकरण करना चाहता है। झांग ने कहा कि 4जी की तुलना में 5 जी काफी तेज और विश्वसनीय है।

इसका इस्तेमाल आभाषी वास्तविक प्रौद्योगिकी, अल्ट्रा हाई डेफिनिशन वीडियो प्रसारण, ऑटो पायलट और स्मार्ट विनिर्माण के समर्थन के लिए किया जा सकता है।