नई दिल्ली। भारत ने चीन के बागी नेता डोल्कन ईसा का वीजा रद्द कर दिया है। विश्व उईगर कांग्रेस के नेता डोल्कन ईसा एक सम्मेलन के लिए धर्मशाला जाना चाहते थे। सम्मेलन में दलाई लामा सहित चीन के कई बागी नेता शामिल होने वाले हैं।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार डोल्कन ईसा का वीज़ा इसलिए रद्द किया गया है क्योंकि ईसा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। चीन के बागी नेता ईसा अभी जर्मनी की शरण में हैं। चीन ईसा को आतंकी मानता रहा है और उन्हें भारत द्वारा वीजा देने का विरोध कर रहा था।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक उन्हे इस बात की जानकारी नहीं थी कि ईसा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। जब इस बात का पता चला तो 23 अप्रैल को उसका ई-वीजा रद्द करने का फैसला लिया गया।
वहीं सम्मेलन के आयोजनकर्ता के अनुसार ईसा कोई आतंकवादी नहीं है। पाकिस्तान के आतंकी मौलाना मसूद अजहर से उनकी तुलना करना गलत होगा। वह एक शांतिप्रिय कार्यकर्ता हैं।
जानकारी हो कि पिछले दिनों ईसा को वीजा देने की खबरों पर चीन ने विरोध जताया था। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा था कि डोल्कन के खिलाफ इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस जारी है और चीन पुलिस के अनुसार वह एक आतंकवादी है। उसे न्याय के कटघरे में लाना दूसरे देशों का भी दायित्व है।