बीजिंग। चीन ने अमरीका के लॉकहेड मार्टिन एफ -22 रैप्टर और एफ -35 लाइटनिंग के बराबर का कहे जाने वाले जे-20 युद्धक विमान बनाया है और इसे चीनी सेना को सौंप दिया गया है।
यह विमान रडार की पकड़ में नहीं आएगा। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने यहां गुरुवार को कहा कि चीन के नए जे-20 विमान को औपचारिक रूप से सेना में शामिल कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि विमान के परीक्षणों को तय समय के अनुसार आयोजित किया जा रहा है। विमान का अनावरण पिछले वर्ष नवंबर में चीन के जुहाई गुआंग्डोंग प्रांत में 11वें हवाई प्रदर्शन के दौरान किया गया था।