Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चीन : वीचैट ने शुरू की फर्जी खबरों से लड़ाई - Sabguru News
Home Business चीन : वीचैट ने शुरू की फर्जी खबरों से लड़ाई

चीन : वीचैट ने शुरू की फर्जी खबरों से लड़ाई

0
चीन : वीचैट ने शुरू की फर्जी खबरों से लड़ाई
China: Wechat launches fight with fake reports
China: Wechat launches fight with fake reports
China: Wechat launches fight with fake reports

बीजिंग। चीन के लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेजिंग एप वीचैट ने एक नए फीचर की शुरुआत की है, जोकि यूजर्स को उसके खाते पर फैल रही फर्जी खबर की चेतावनी देता है।

यदि किसी खबर का हिस्सा जिसे यूजर्स ने प्राप्त किया है, को चीन के सेंसर्स, पुलिस या मीडिया संगठनों के अधिकारी द्वारा फर्जी बताया जाता है तो यह फीचर यूजर्स को सूचित करेगा।

यह वीचैट का एक छोटा प्रोग्राम है, जिसे इस वर्ष शुरू किया गया था, जिसका कार्य केवल इसके मंच के लिए है। वीचैट को चीन के नागरिक संदेश भेजने, मोबाइल भुगतानों, खाना मंगाने और किराए पर साइकिल लेने के लिए करते हैं।

यह प्रोग्राम एक सोशल गेम के रूप में भी कार्य करेगा, जो यूजर्स को यह बताता है कि उन्होंने कितने अफवाह संबंधी लेखों को उन्होंने पढ़ा है।

यदि यूजर्स एक खबर को अपने दोस्तों को भेजते हैं और जो बाद में गलत पाई जाती है, तो उसकी सूचना भी उन्हें मिलेगी। चीन में वीचैट पर 90 लाख से ज्यादा यूजर्स सक्रिय हैं।