Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चीन की कार्रवाई सुरक्षा के निहितार्थ गंभीर : भारत - Sabguru News
Home Delhi चीन की कार्रवाई सुरक्षा के निहितार्थ गंभीर : भारत

चीन की कार्रवाई सुरक्षा के निहितार्थ गंभीर : भारत

0
चीन की कार्रवाई सुरक्षा के निहितार्थ गंभीर : भारत
Chinese action in doklam plateau area will have serious security implications for India : MEA
Chinese action in doklam plateau area will have serious security implications for India : MEA
Chinese action in doklam plateau area will have serious security implications for India : MEA

नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसने चीन से कहा है कि चीनी सैनिकों द्वारा सीमा क्षेत्र में सड़क का निर्माण ‘भारत की सुरक्षा के निहितार्थ गंभीर है’ और बीजिंग से आग्रह किया है कि वह ‘यथास्थिति में एकतरफा बदलाव नहीं करे।’

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक चीनी की हालिया कार्रवाई को लेकर भारत बेहद चिंतित है और चीनी सरकार को अवगत करा दिया गया है कि इस तरह का निर्माण यथास्थिति में अहम बदलाव दर्शाएगा, जो भारत की सुरक्षा के निहितार्थ गंभीर है।

चीन को करारा जवाब, जेटली ने कहा- ‘1962 व 2017 के भारत में काफी फर्क’
LoC पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में महिला घायल

बयान के मुताबिक भारत ने इस बात को रेखांकित किया है कि नई दिल्ली तथा बीजिंग ने साल 2012 में एक समझौता किया था कि जहां पर भारत, चीन तथा तीसरे देश की सीमा (ट्राइजंक्शन) मिलती है, उससे संबंधित मुद्दे का निपटारा संबंधित देशों के परामर्श से किया जाएगा।

भारत ने बयान में कहा कि ट्राइजंक्शन पर किसी भी तरह का एकतरफा फैसला समझौते का उल्लंघन है। जहां तक सिक्किम क्षेत्र की सीमा की बात है, तो भारत तथा चीन ने 2012 में एक और समझौता किया था, जिसमें सीमांकन को लेकर परस्पर सहमति को दोहराया गया था।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह आवश्यक है कि सभी संबंधित पक्ष अधिक से अधिक संयम बरतें और यथास्थिति को एकपक्षीय रूप से न बदलने के परस्पर समझौते का पालन करें।

बयान के मुताबिक भारत-चीन सीमाई इलाके में भारत ने शांति तथा सौहार्दता का परिचय दिया है। बयान में कहा गया कि भारत, चीन के साथ सीमा संबंधी सभी मुद्दों का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता के माध्यम से करने के लिए प्रतिबद्ध है।