गया। महाबोधि मंदिर में बुधवार से चाइनीज बुद्धिस्ट वाटरलैंड फेस्टिवल शुरूआत हो गई और इसे लेकर धर्म यात्रा निकाली गई।
बोधगया में चाईना मंदिर की ओर से निकाली गई यह यात्रा गुरुवार को आरंभ हो रहे वाटरलैंड पूजा को लेकर थी जो चाईना मंदिर से महाबोधि मंदिर तक गई। इसमें अन्य मोनास्ट्री के भिक्षु भी शामिल थे। यह चाइनीज बौद्ध श्रद्धालुओं का धरती पर सुख-समृद्धि की कामना और अच्छी बारिश को लेकर की जाने वाली पूजा है।
तर्क यह दिया जाता है कि अच्छी बारिश होगी तो फसल भी अच्छी होगी जिससे धरती पर सुख-समृद्धि आएगी और दुखों का निवारण होगा। बोधगया स्थित महाबोधि चाईना मंदिर के केयरटेकर सुबोध कुमार ने बताया कि इस उत्सव में शामिल होने के लिए चाईना से 60 बौद्ध भिक्षुओं का दल आया है।
उत्सव महाबोधि मंदिर परिसर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की छांव में गुरुवार से आगामी 30 नवम्बर तक संचालित होगा। इस दौरान चाइनीज बौद्ध भिक्षु प्रतिदिन महाबोधि मंदिर व चाईना मंदिर में पूजा व प्रार्थना करेंगे।
उन्होंने कहा कि बुधवार को सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात एक हजार बौद्ध भिक्षुओं को संघदान दिया जाएगा। संध्या बेला में मंत्रोच्चार करते हुए सभी भिक्षु कतारबद्ध होकर चाईना मंदिर से महाबोधि मंदिर परिसर स्थित उत्सव आयोजन स्थल तक जाएंगे।