Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
chinese bullet trains cross at high speeds in world's first
Home World Asia News चीन में 420 की स्पीड से दौड़ रही दो बुलेट ट्रेनों ने एक-दूसरे को किया क्रॉस

चीन में 420 की स्पीड से दौड़ रही दो बुलेट ट्रेनों ने एक-दूसरे को किया क्रॉस

0
चीन में 420 की स्पीड से दौड़ रही दो बुलेट ट्रेनों ने एक-दूसरे को किया क्रॉस
chinese bullet trains cross at high speeds in world's first
chinese bullet trains cross at high speeds in world's first
chinese bullet trains cross at high speeds in world’s first

बीजिंग। चीन में शुक्रवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब दो बुलेट ट्रेनों ने 420 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हुए एक-दूसरे को क्रॉस करके नया विश्व रिकार्ड बना डाला। तेज गति से दौड़ रही दोनों ट्रेनों ने समानांतर पटरियों पर विपरीत दिशा से एक-दूसरे को पार किया।

गोल्डन फीनिक्स और डॉल्फिन ब्लू नामक ये दो ट्रेनें 420 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सुबह लगभग 11.20 बजे पूर्वी मध्य हेनान प्रांत के झेंगझू और पूर्वी जियांग्शू प्रांत के शूझू के बीच पटरियों से गुजरीं।

चीनी रेलवे कॉर्पोरेशन के तकनीकी प्रबंधन विभाग के प्रमुख झू ली ने कहा कि इतनी तेज गति से दौड़ने वाली ट्रेनों के लिए यह पहला विश्व रिकॉर्ड है।

झोउ ने कहा कि स्वदेशी ट्रेनों का उपयोग करने वाले चीन के लिए यह उपलब्धि साबित करती है कि उच्च रफ्तार ट्रेनों की प्रौद्योगिकी में उसे पूरी तरह से महारत हासिल है।