Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चीनी दंपती के पास मिले 200 जिंदा कॉकरोच – Sabguru News
Home World Asia News चीनी दंपती के पास मिले 200 जिंदा कॉकरोच

चीनी दंपती के पास मिले 200 जिंदा कॉकरोच

0
चीनी दंपती के पास मिले 200 जिंदा कॉकरोच
Chinese Couple Found Carrying 200 Live Cockroaches In Luggage
Chinese Couple Found Carrying 200 Live Cockroaches In Luggage
Chinese Couple Found Carrying 200 Live Cockroaches In Luggage

बीजिंग। चीन के एक हवाईअड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने एक बुजुर्ग दंपति के सामान से 200 जिंदा कॉकरोच बरामद किए। दक्षिणी गुआंग्डोंग के बैयुन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच में 25 नवंबर को जब दंपती ने अपना सामान एक्सरे मशीन में रखा, तो उनके सामान में हलचल देखी गई।

सुरक्षाकर्मी जु युयु ने कांकन न्यूज से कहा कि उनके सामान के साथ सफेद प्लास्टिक का बैग था, जिसमें बहुत सारे काली चीजें रेंग रही थीं।

सुरक्षाकर्मी ने कहा कि एक महिला स्टाफ ने सामान खोला और एक कॉकरोच बाहर आ गया, जिससे वह चिल्ला पड़ी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जब कॉकरोच के बारे में दंपती से पूछा गया तो पति ने अधिकारियों से कहा कि यह उसकी पत्नी की त्वचा के लिए मरहम हैं।

व्यक्ति ने यह नहीं बताया कि उसकी पत्नी की स्थिति कैसी थी, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि कॉकरोच एक पुराने लोक उपचार का हिस्सा हैं। इसमें कुछ कॉकरोच को दवा की क्रीम में मिलाकर त्वचा पर लगाते हैं।

चूंकी किसी जीवित को सामान के साथ फ्लाइट में ले जाने की इजाजत नहीं है, इसलिए दंपती को कॉकरोच को सुरक्षाकर्मियों के पास छोड़ना पड़ा।