चाइना में बढ़ती जनसंख्या के साथ इन दिनों ओबेसिटी की समस्या आम हो चुकी है। एक रिपोर्ट कि माने तो 2030 तक चाइना में 4 में से एक बच्चा मोटापे का शिकार होगा।
ऐसे में चाइना कि ही एक इन्वेस्टमेंट कन्सल्टिंग फर्म में एम्प्लोई को एक किलो वजन कम करने पर 100 युआन यानी कि करीबन 15 डॉलर मिल रहे है। यह बात सुनकर हैरानी होती है, लेकिन यह बात सच है कि इस कंपनी ने अपनी कर्मचारियों को हेल्दी लिविंग कि ओर अग्रसर करने के लिए कैश रिवॉर्ड स्कीम चालू की है। जिसका फायदा अब तक आधा आॅफिस उठा चुका है और वह सब हेल्दी लिविंग अपना कर खुश भी है।
ताकि अपनाए हेल्दी लिविंग
चाइना कि इस कंसल्टिंग कंपनी के मालिक वैंग शुआबो कहते है कि यह कैश रिवॉर्ड स्कीम शुरू करने के पीछे कारण है सिर्फ एक ही है कि ‘मैं अपने कर्मचारियों को हेल्दी लिविंग कि ओर अग्रसर करना चाहता हूं। क्योंकि मैं यह महसूस करने लगा था कि मैं खुद और मेरे कर्मचारी मुश्किल से अपने चेयर से उठते थे, दिन भर काम करते थे और फास्ट फूड के साथ अनियमित खाना खाते थे। जिसके चलते हम सभी डिप्रेशन और मोटापे के शिकार होने लगे थे। ऐसे में मैंने कर्मचारियों को वजन कम करने के लिए उत्साहित करने के लिए यह स्कीम लॉन्च की। आज मैं बहुत खुश हूं कि मेरा यह आइडिया काम कर गया और एक बार फिर से हमारा आॅफिस फिट और फाइन हो गया। इससे आॅफिस के कल्चर में भी हेल्दी कॉम्पिटिशन का माहौल बनने लगा है।’
एम्प्लोई भी है खुश
वैंग के आॅफिस में मार्च में शुरू हुई इस स्कीम का फायदा अब तक आधा आॅफिस उठा चुका है। एम्प्लाईज में एक नया उत्साह और ऊर्जा देखने को मिल रही है और सभी ने हेल्दी फूड को भी अपना लिया है। हालांकि इस कैश रिवॉर्ड स्कीम में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहली बार कर्मचारी को कम से कम 3 किलों वजन कम करना ही पड़ता है। जैसे कि उदाहरण के तौर पर इस आॅफिस कि कर्मचारी जू वी को ही ले लिजिए, उन्होंने अब तक 20 किलों वजन कम कर करीबन 300 डॉलर तक कमा लिए है। वजन कम करने के लिए उन्होंने जिम रूटिन फॉलों करने के साथ ही पहले कि डाइट को पूरी तरह से बदल कर हेल्दी फूड खाना पसंद किया।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE