Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Chinese swimmers and bulgarian athlete fail doping tests at rio olympics 2016
Home Headlines चीन की महिला तैराक चेन शिनी डोप टेस्ट में फेल

चीन की महिला तैराक चेन शिनी डोप टेस्ट में फेल

0
चीन की महिला तैराक चेन शिनी डोप टेस्ट में फेल
Chinese swimmers and bulgarian athlete fail doping tests at rio olympics 2016
Chinese swimmers and bulgarian athlete fail doping tests at rio olympics 2016
Chinese swimmers and bulgarian athlete fail doping tests at rio olympics 2016

रियो डी जेनेरियो। चीन की महिला तैराक चेन शिनी को ओलंपिक खेलों में डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। चीनी अधिकारियों ने बताया कि रियो ओलंपिक के दौरान गत सात अगस्त को चेन का डोप टेस्ट किया गया था जिसमें वह पॉजिटिव पाई गयीं हैं और उन्हें ओलंपिक से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

चीनी खिलाड़ी 18 वर्षीय चेन रविवार को हुए महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में चौथे नंबर पर रहीं थीं और शुक्रवार को उन्हें 50 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में भाग लेना था।

इस बीच चीनी तैराकी संघ (सीएसए)ने भी अपनी महिला तैराक के डोपिंग में नाम आने की पुष्टि कर दी है। पिछले कुछ दिनों से रियो में डोपिंग के कारण साथी एथलीटों तथा दर्शकों से कटाक्ष झेल रहे चीनी एथलीटों के लिए यह शर्मसार करने वाली घटना है।

चेन को डाइल्यूट्रिक हाईड्रोक्लोरोथियाजाइड टेस्ट में फेल पाया गया है और अब उन्होंने इस मामले की पुन: जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से अपील की है।

सीएसए ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा यदि आरोप सही पाया जाता है तो चीनी तैराकी संघ डोपिंग रोधी कानून के तहत कार्रवाई करेगा।

चीनी संघ प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के बिल्कुल खिलाफ है और खेल अदालत कैस के साथ पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगा और उनके निर्णय का सम्मान करेगा।

बुल्गारियाई धाविका डोप टेस्ट में फेल, निलंबित

बुल्गारिया की महिला धाविका सिल्विया दानेकोवा के ‘ए सैम्पल’ को पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है। दानेकोवा गत 26 जुलाई को ब्राजील पहुंची थी और उसके कुछ दिन बाद ही उनका डोप टेस्ट किया गया था। टेस्ट में उनका ए सैंपल पाजिटिव पाया गया है जबकि बी नमूने की रिपोर्ट अभी लंबित है।

दानेकोवा को रियो ओलंपिक में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेल स्पर्धा में हिस्सा लेना था। रियो ओलंपिक शुरू होने से पहले ही ये खेल डोपिंग के कारण खासा विवादों में रहा था और अब खेलों के बीच में डोपिंग के इन ताजा मामलों ने फिर से खेलों की सत्यता पर बहस छेड़ दी है।