नई दिल्ली। सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में भारतीय व चीनी सैनिकों के बीच जारी गतिरोध का मुद्दा अभी सुलझा भी नहीं था कि पिछले सप्ताह चीनी सैनिक उत्तराखंड के बाराहोती में भारतीय इलाके में लगभग एक किलोमीटर अंदर तक घुस आए थे।
भारतीय सेना ने हालांकि घटना पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जबकि एक अधिकारी ने कहा कि सीमा को लेकर विभिन्न धारणाओं के कारण ऐसे उल्लंघन सामने आते रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक सीमा उल्लंघन की घटना 25 जुलाई को घटी थी।
डोकलाम में दोनों पक्षों ने सैनिकों को तैनात कर रखा है तथा वे सीमा पर मोर्चा संभाले हुए हैं और उनके जल्द वापस लौटने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में 20 जुलाई को कहा था कि चीन ने मांग की है कि बातचीत तभी होगी, जब भारत अपनी सेना को डोकलाम से वापस बुलाएगा, जबकि भारत का कहना है कि दोनों देश एक ही समय में अपने सैनिकों को वापस बुलाएं।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बीजिंग में 27 व 28 जुलाई को ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में शिरकत करने के दौरान अपने चीनी समकक्षम यांग जिची से द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की थी।