सबगुरु न्यूज चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद सी.पी. जोशी ने शून्यकाल में भटेवर में रेलवे स्टेशन बनाने की मांग की है। भटेवर मावली-बड़ीसादड़ी-नीमच रेल मार्ग पर स्थित है जिसके आमान परिवर्तन का कार्य चल रहा है।
उन्होंने शून्य काल में कहा कि भटेवर में रेलवे स्टेशन स्थापित होने से यहां पर स्थित विश्वविद्यालय और पास ही नवानियां गांव में स्थित पशु महाविद्यालयमें अध्यनरत छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सकेगा।
इस क्षेत्र में कई सारी औद्योगिक इकाइयां भी हैं, जिनको इससे लदान में लाभ होगा। साथ ही भटेवर, नवानिया, रूण्डेड़ा, मेनार, खरसाण, दरोली, कीकावास, बग्गड़, धावा, बाठरड़ा खुर्द, बाठरड़ा कलां सहित कई पंचायतों के लोगों को इसका प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। यहां पर नजदीक में कृषि विज्ञान केन्द्र भी खुलने वाला है।
यह स्थान डबोक हवाईअड्डे के पास स्थित है साथ ही सड़क मार्ग द्वारा उदयपुर-मावली-चित्तौडगढ़-धरियावाद को एक जंक्शन के रूप में भी जोड़ता है।