चित्तौडग़ढ़। जिले के चंदेरिया थानांतर्गत घोसुंडा ग्राम में शनिवार सुबह नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची का गंभीर हालत में उपचार किया जा रहा है। बच्ची को कुत्ते नोंच रहे थे।
पुलिस के अनुसार सुबह एक ग्रामीण शौच निवृत्ति के लिए जंगल की ओर जा रहा था कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे कचरे के ढेर में एक कंबल को कुत्ते नोच रहे थे और कंबल से बाहर उसे मानव अंग दिखे।
उसने ग्रामीणें को बुलवाया व कुत्तों को भगाकर कंबल को देखा तो उसमें एक बच्ची थी जिसकी नाल भी नहीं काटी गई थी। बच्ची जिंदा थी जिस पर तत्काल ग्रामीण उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गए व पुलिस को सूचना दी।
पुलिस भी मौके पर पहुंची जबकि चिकित्सक ने गंभीर हालत होने पर जिला बाल चिकित्सालय रैफर कर दिया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
चिकित्सकों ने बताया कि नवजात बच्ची प्रीमैच्योर है और बचने की कम ही संभावना है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।