नई दिल्ली। आभूषण खरीदते समय अपने चेहरे के आकार को जरूर ध्यान में रखें, जिससे जब आप इसे पहने तो यह आपके ऊपर खिले भी और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाए।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: कपिल मिश्रा बेहोश हुए, अस्पताल ले जाया गया
कान के आभूषण और हार के डिजाइन ऐसे होने चाहिए जो आपकी जॉ लाइन और चेहरे की लंबाई के अनुरूप हो। ‘वेलवेटकेस डॉट कॉम’ (ई-कॉमर्स पोर्टल) के संस्थापक व सीईओ कपिल हेतमसरिया और मिनावाला (हीरे के आभूषणों का शोरूम) के क्रिएटिव डायरेक्टर शहजाद जावेरी ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं|
HOT NEWS UPDATE ग्रैंड मास्टर शिफुजी ने नरेंद्र मोदी के बारे में रहे ये विचार
1 गोल चेहरे वाली महिलाओं को ऐसे आभूषण पहनने चाहिए, जो उनके चेहरे को थोड़ा लंबा आकार का दर्शाए। नेरो शैंडेलियर और टीयरड्रॉप ईयररिंग (लंबी लटकन वाली बालियां) पहननी चाहिए।
HOT NEWS UPDATE देखें दुनिया का सबसे बेहतरीन मोटिवेशनल वीडियो
2 रेक्टेंग्युलर (आयताकार) चेहरे के आकार वाली महिलाओं को गोल बटन ईयररिंग्स पहननी चाहिए। डेंटी ईयररिंग (छोटे टॉप्स या छोटी बालियां) भी ऐसी महिलाओं पर जंचती हैं।
3 अंडाकार यानी ओवल शेप चेहरे वाली महिलाएं कई तरह के प्रयोग कर सकती हैं, इस आकार वाली महिलाएं बड़े झुमके और बड़ी बालिया पहन सकती हैं, जो इन पर खूब खिलेगा।
HOT NEWS UPDATE विश्व में 5 सबसे तेज रोबोट
4 स्क्वेयर (चौकोर) आकार के चेहरे वाली महिलाओं को बहुत बड़े और भड़कीले ईयररिंग पहनने से बचना चाहिए, वे लांग ड्राप्स, उनके चेहरे को लंबा दिखाने वाले नैरो ईयररिंग, गोल बाले पहन सकती हैं, जिसेस उनकी जॉ लाइन सही रूप में नजर आए।
HOT NEWS UPDATE कमाल के आविष्कार जरूर देखे।
5 ट्राएंगल शेप के चेहरे वाली महिलाएं आसानी से दिल के आकार या पान के पत्ते के आकार वाले झुमके, ईयरकफ्स पहन सकती हैं। गले के हार के रूप में वे कई लेयर वाले या सिंगल चेन पहन सकती है। वी लाइन वाले हार ज्यादा अच्छे लगेंगे।
HOT NEWS UPDATE ये हे दुनिया की सबसे महगी कार नहीं होता गोली का असर
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE