Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
क्रिस गेल की गेंद को बाहर निकालने के लिए नदी में कूदा फैन - Sabguru News
Home Sports Cricket क्रिस गेल की गेंद को बाहर निकालने के लिए नदी में कूदा फैन

क्रिस गेल की गेंद को बाहर निकालने के लिए नदी में कूदा फैन

0
क्रिस गेल की गेंद को बाहर निकालने के लिए नदी में कूदा फैन
chris gayle : fan jumps in river to retrieve ball during somerset v kent
chris gayle : fan jumps in river to retrieve ball during somerset v kent
chris gayle : fan jumps in river to retrieve ball during somerset v kent

लंदन। सोमरसेट और कैंट टीमों के बीच नेटवेस्ट ट्वंटी 20 मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प वाकिया देखने को मिला जब वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के बल्ले से निकले दमदार शॉट से गेंद स्टेडियम पार कर पास की नदी में जा गिरी। नदी में गिरी गेंद को निकालने के लिए एक प्रशंसक उसमें कूद पड़ा।

सोमरसेट के बल्लेबाज क्रिस गेल ने मैच में नाबाद 151 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए दस चौके और 15 छक्के उड़ाए। उनका एक दनदनाता हुआ शॉट स्टेडियम पार कर पास की एक स्थानीय नदी में जा गिरा जिसे निकालने के लिए वहां मौजूद एक प्रशंसक उसमें कूद गया और गेंद को निकाल लाया।

chris gayle : fan jumps in river to retrieve ball during somerset v kent
chris gayle : fan jumps in river to retrieve ball during somerset v kent

मार्टिन बुलक नामक प्रशंसक ने क्रिस गेल के साथ सेल्फी और उनकी हस्ताक्षर की गई गेंद की फोटो को बाद में ट््िवटर पर पोस्ट किया जिसके बाद गेल ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए ट््िवटर पर ‘हैट््स ऑफ टू यू चैंपÓ लिखा। तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल की नाबाद 151 रनों की धुआंधार पारी के बावजूद सोमरसेट को नेटवेस्ट ट््वंटी20 मुकाबले में कैंट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए केंट ने कप्तान सैम नार्थइस्ट (114) और डेनियल ड्रमंड (51) की शानदार पारियों की बदौलत सात विकेट पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोमरसेट की टीम को अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इस मुकाबले का मुख्य आकर्षण मैन आफ द मैच चुने गए बल्लेबाज गेल की तूफानी पारी रही। सोमरसेट के पारी की पहली गेंद से लेकर अंतिम गेंद तक क्रीज पर डटे रहे गेल ने अपनी नाबाद 151 रनों की जबर्दस्त पारी में 62 गेंदों का सामना करते हुए दस चौके और 15 छक्के उड़ाए। लेकिन दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिलने के कारण उनकी यह पारी बेकार चली गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here