लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पवित्र कुरान का कथितरूप से अनादर किए जाने के मामले को लेकर आक्रोशित भीड़ ने मंगलवार को एक ईसाई दंपती को मार डाला तथा उनके शवों को ईट भट्ठे की आग में डाल दिया।…
ईश निंदा के मामले में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसक घटना का यह ताजा उदाहरण है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार को लाहौर से करीब 60 किलोमीटर दूरकोट राधा किशन शहर में हुई।
कुरान के अनादर से क्षुब्ध लोगों की भीड़ ने पहले दंपती की हत्या कर दी और इसके बाद शवों को ईट भट्ठे की आग में डाल दिया। मृतक दंपती इसी ईट भट्ठे में काम करते थे।
आधिकारियों के मुताबिक मृतकों की पहचान केवल इनके पहले नामों शमा और शहजाद के रूप में की गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने घटना की त्वरित जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। उन्होंने ईसाई समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के लिए पुलिस को निर्देश भी दिए।