इस्लामाबाद। पाकिस्तान में ईशनिंदा को लेकर एक बार फिर बहस जारी है। ईशनिंदा को लेकर पूर्व में दी जा चुकी फांसी मुमताज कादरी के बाद अब इस मामले में आरोपी बनाई गई ईसाई महिला आसिया बीबी को फांसी देने की मांग तेज हो हो गई है।
आसिया बीबी को फांसी देने की मांग धार्मिक संगठनों द्वारा की जा रही है। लाल मस्जिद से जारी एक वक्तव्य में सरकार से मांग की गई है कि वह किसी भी अन्तर्राष्ट्रीय दबाव में न आए और आसिया बीबी को जल्द से जल्द फांसी दे।
इस संबंध में उनके वकील ने कहा है कि इस मांग के कारणआसिया बीबी की जान को खतरा पैदा हो गया है। सरकार पर धार्मिक गुटों का काफी दबाव है।
बतादें कि पांच बच्चों की मां आसिया बीबी को फांसी की सजा 2010 में एक मुस्लिम महिला से धार्मिक मसले पर विवाद उत्पन्न हो जाने के बाद उसके ऊपर खौलता पानी फेंक देने के आरोप में सुनाई जा चुकी है। जिसके बाद आसिमा को फांसी नहीं देने की अपील वेटिकन से की गई।
तब से लेकर अब तक उसे बार-बार यह मांग धार्मिेक संगठनों द्वारा उठाई जाती रही है कि सरकार उसे फांसी देने में इतनी देर क्यों कर रही है।
वहीं दूसरी ओर बतादें कि मुमताज कादरी को फांसी पिछले सप्ताह ईश निन्दा कानून में बदलाव के समर्थक पंजाब के गवर्नर सलमान तासिर की हत्या किए जाने के आरोपों के चलते दी गई थी।