Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिलीपींस के शहर से पलायन के लिए हिजाब उधार ले रहे ईसाई - Sabguru News
Home Headlines फिलीपींस के शहर से पलायन के लिए हिजाब उधार ले रहे ईसाई

फिलीपींस के शहर से पलायन के लिए हिजाब उधार ले रहे ईसाई

0
फिलीपींस के शहर से पलायन के लिए हिजाब उधार ले रहे ईसाई
Christians borrowing hijabs to flee IS held Philippines town
Christians borrowing hijabs to flee IS held Philippines town
Christians borrowing hijabs to flee IS held Philippines town

लंदन। इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले फिलीपींस के एक शहर से बचकर निकलने के लिए ईसाई समुदाय के लोग हिजाब उधार ले रहे हैं, ताकि वे इसके जरिए खुद को छिपाकर वहां से बाहर निकल सकें। आईएस आतंकवादियों ने 1,500 लोगों को बंधक बना रखा है।

समाचार पत्र डेलीमेल ने मंगलवार को कहा कि दक्षिणी फिलीपींस के शहर मरावी पर आतंकवादी समूह द्वारा धावा बोलने के तीन हफ्ते से ज्यादा समय बाद स्थानीय लोगों के बारे में कहा जा रहा है कि भूख से बेहाल लोग जिंदा रहने के लिए कंबल खा रहे हैं।

रपट में कहा गया है कि पांच पुलिसकर्मी और पांच ईसाई नागरिक सरकार नियंत्रित क्षेत्र में पहुंचने के लिए वहां से भाग निकले।

एक अधिकारी के अनुसार हम शहर के आखिरी हिस्से तक दौड़े, और हमने आगे एक पुल देखा। हमने जब एक बंदूकधारी को देखा तो हमें कई बार शरीर ढकना पड़ा।

जब स्थानीय समूहों के लड़ाके आईएस के साथ जुड़ कर मुसिलम बहुसंख्यक शहर में उपद्रव मचाने लगे तो 23 मई के बाद 200,000 लोगों को वहां से पलायन करना पड़ा, और उन्होंने कई ईसाइयों की हत्या की और अपहरण किया।

सेना का अनुमान है कि 300 से 600 नागरिक अभी भी फंसे हुए हैं या आतंकवादियों के कब्जे वाले इलाकों में मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे हैं।