इस Christmas बच्चों के लिए घर पर बनाये चॉकलेट सैंडविच । यह खाने में काफी टेस्टी होते हैं, इन्हें आसानी से घर पर बनाया जा सकता है।
चॉकलेट सैंडविच बनाने की सामग्री
ब्रेड – 4 स्लाइस
चॉको चिप्स – 1/2 कप
केला – 1
बटर – थोड़ा सा
चॉकलेट सैंडविच बनाने की विधि
सबसे पहले केले ले और उसके के स्लाइस कर लें, सैंडविच मेकर को गर्म करके उस पर बटर लगा लें। अब ब्रेड की स्लाइस लेकर उस पर बटर लगाएं और चॉको फैलाएं। फिर उस पर केले के स्लाइस लगाएं और उसे दूसरे ब्रेड से बंद कर के ऊपर से थोड़ा बटर लगा दें। सैंडविच पर बटर लगाने के बाद इसे सैंडविच मेकअर में रखकर पकाएं। दूध के साथ सर्व करें।
डिनर में बनाए लाजवाब बैंगन फ्राई
इस संडे जरूर ट्राय करें स्वादिष्ट ‘वेज आमलेट’
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE