Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
क्रिस्टोफर रे को एफबीआई निदेशक के रूप में मंजूरी - Sabguru News
Home World Europe/America क्रिस्टोफर रे को एफबीआई निदेशक के रूप में मंजूरी

क्रिस्टोफर रे को एफबीआई निदेशक के रूप में मंजूरी

0
क्रिस्टोफर रे को एफबीआई निदेशक के रूप में मंजूरी
Christopher Wray confirmed by Senate as FBI director
Christopher Wray confirmed by Senate as FBI director
Christopher Wray confirmed by Senate as FBI director

वाशिंगटन। अमरीकी सीनेट ने मंगलवार को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक पद के लिए मतदान कर क्रिस्टोफर ए. रे के नाम पर मुहर लगा दी।

रे के पक्ष में 92 जबकि विपक्ष में पांच वोट पड़े। वह एफबीआई निदेशक पद के रूप में जेम्स कॉमे की जगह लेंगे, जिन्हें अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मई में पद से हटा दिया था।

डेमोकेट्रिक पार्टी की सीनेटर एमी क्लोबुशर ने मंगलवार को रे की उम्मीदवारी पर हुई बहस के दौरान कहा कि इस मुश्किल पद को संभालने की यह मुश्किल घड़ी है।

उन्होंने कहा कि जैसा कि हमें पता ही है कि पूर्व एफबीआई निदेशक को राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच के दौरान पद से हटा दिया गया।

पूर्व कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल को भी पद से हटा दिया गया। बीते कुछ महीनों में सरकार से कई लोगों को उनके पद से हटाया गया है। ट्रंप ने जून में रे को एफबीआई निदेशक पद के लिए नामित किया था।

रे ने पिछले महीने सीनेट की न्यायिक समिति से कहा था कि मेरी निष्ठा कानून और संविधान के प्रति है और तथ्यों के प्रति है, फिर भले ही तथ्यों का परिणाम जो भी हो।

रे ने 1989 में येल विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली थी और 1992 में येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री हासिल की थी।

रे कई वर्षो तक न्याय विभाग में वकील के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। अमरीकी कानून के तहत एफबीआई निदेशक का कार्यकाल 10 साल का होता है।