चूरू। चूरू के रतनगढ़ में चूरू ट्रेक पर स्थित रेलवे फाटक के पास प्लास्टिक की बंद थैली में कचरे में पड़े नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई।
शनिवार सुबह कचरे में पड़ी प्लास्टिक की थैली को जब कुत्ते उठाकर ले जा रहे थे, उसी दौरान आस पास में खड़े लोगों की नजर उस पर पड़ गई और उस थैली को छुड़ा कर उन्होंने देखा तो उसमें करीब आठ से नौ माह के बच्चे का भ्रूण था।
भ्रूण की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। रतनगढ़ जीआरपी एवं सिविल पुलिस ने नवजात के भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया।
गौरतलब है कि करीब 10 दिनों में यह क्षेत्र की दूसरी घटना है 29 दिसंबर को राजकीय के चिकित्सालय के शौचालय में एक नवजात शिशु का भ्रूण मिला था।