भरुच। हांसोट में हुए सांप्रदायिक दंगे की जांच अब सीआईडी क्राईम करेगी। इस आशय का आदेश गुजरात राज्य के उच्च न्यायालय की ओर से दिया गया।
पिछले साल चौदह जनवरी को हांसोट में भड़की सांप्रादायिक हिंसा के बाद दर्ज की गई पुलिस प्राथमिकी में पुलिस के कामकाज पर शंका व्यक्त कर तथा सामने पक्ष की ओर से वल्लभ पटेल के द्रारा दर्ज की गई शिकायत में गलत नाम दर्ज किए जाने की बात कहकर गुजरात हाईकोर्ट में शरीफ सलीम शेख ने अपील की थी।
हाईकोर्ट ने इन दोनों अपीलों को एक में मिलाकर पूरे मामले की जांच सीआईडी क्राईम से कराने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि चौदह जनवरी 2015 क ो भड़की सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई जन घायल हो गए थे।
इनका कहना है
भरुच की एसपी शोभा भूतडा ने कहा कि हाईकोर्ट ने पिछले साल भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान दर्ज की गई दो प्राथमिकी की जांच कराने के लिए सीआईडी क्राईम को जांच का आदेश दिया है। अभी तक हाईकोर्ट से इस बात की प्रति नहीं मिली है मगर दो केस में सीआईडी क्राईम को जांच करने के लिए आदेश किया गया है।