मुंबई। लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंद ने आरोप लगाया कि सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन सिंटा कलाकारों के हितों में काम नहीं करता है।
भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के किरदार से लोकप्रिय हुईं शिल्पा ने निर्माताओं पर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए जब शो छोडऩे की घोषणा की तो विवाद खड़ा हो गया। घोषणा के बाद सिंटा ने अभिनेत्री को पत्र भेजकर कहा कि वह निर्माता तथा चैनल दोनों को होने वाले वित्तीय नुकसान की भरपाई करें।
शिल्पा ने कहा कि सिंटा कलाकारों का एसोसिएशन है, लेकिन वह हमारी बिल्कुल मदद नहीं करता। जो कलाकार प्रति एपिसोड के हिसाब से काम करते हैं, हमने समिति से कहा है कि उन्हें किराया और रोज का पैसा समय पर मिलना चाहिए। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कलाकारों को काम की जरूरत है और ये लोग उसका फायदा उठा रहे हैं। ऐसोसिएशन किसी काम का नहीं है।
शिल्पा के साथ-साथ सिंटा के पूर्व सदस्य आरिफ शेख ने भी आरोप लगाया कि समिति सदस्यता फीस के नामपर 35,000 रूपए लेती है जो तय 30,000 रूपए से पांच हजार रूपए ज्यादा है। शिल्पा ने आरोप लगाया कि सिंटा ने गंभीर मुद्दों को लेकर उनकी शिकायतों पर काी ध्यान नहीं दिया।
अभिनेत्री ने कहा कि मैंने सिंटा को बताया कि हमारे पास सेट पर कलाकारों के लिए मेक-अप रूम नहीं है, बच्चों को बिना भोजन शूट पर लंबे समय तक बैठाकर रखा जाता है। निर्माता बच्चों को पढऩे का वक्त नहीं दे रहे हैं। लेकिन सिंटा ने कोई कार्रवाई नहीं की। सिंटा हमारे लिए बना है, और मैं चाहती हूं कि जो लोग इसमें शीर्ष पर हैं, वे हमारे लिए कुछ करें।
शिल्पा शिंदे से यह पूछने पर कि क्या उन्होंने सिंटा अध्यक्ष अभिनेता ओम पुरी से बात की है, अभिनेत्री ने कहा कि ओम पुरी हमारी इंडस्ट्री के बहुत वरिष्ठ कलाकार हैं। संभवत उन्हें मामले की जानकारी ही ना हो। वह वरिष्ठ सदस्य हैं।
अभिनेत्री ने यह कहते हुए शो छोड़ा था कि निर्माता उसके साथ ऐसा कांट्रैक्ट करना चाहते हैं, जिसके बाद वह दूसरे किसी शो में काम नहीं कर सकेंगी। दूसरी ओर निर्माताओं ने शिल्पा पर गैर-पेशेवराना व्यवहार करने का आरोप लगाया है और कहा कि वह वेतन बढ़ोत्तरी तथा शो के लिए अपना डिजाइनर चाहती थीं।
सिंटा ने उस दौरान शिल्पा और भभी जी घर पर हैं शो के निर्माता के बीच हस्तक्षेप किया था। संपर्क करने पर सिंटा ने अभिनेत्री के आरोपों को निराधार बताया।
सिंटा के महासचिव और प्रवक्ता सुशांत सिंह ने कहा कि यह आधारहीन आरोप हैं। नई समिति बनने के बाद से हमें उनसे सिर्फ एक शिकायत मिली है कि शो के निर्माता उन्हें प्रताडि़त कर रहे हैं।
हालांकि निर्माता का कहना है कि उन्होंने शिल्पा शो पर आना बंद कर दिया था। ज्यादा सदस्यता शुल्क लेने के आरोपों से इनकार करते हुए सिंह ने कहा कि शिल्पा की तीन बार वेतन वृद्धि की गई और वास्तविकता है कि पहले दिन से पह विशेष संविदा पर थीं। मैं नहीं जानता की पूरा माजरा क्या है।