Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
CISF intelligence have recovered gold worth Rs 36 lakh at mumbai airport, 6 arrested
Home Headlines अंडर गारमेंट में छिपाकर लाए 36 लाख का सोना, 6 अरेस्ट

अंडर गारमेंट में छिपाकर लाए 36 लाख का सोना, 6 अरेस्ट

0
अंडर गारमेंट में छिपाकर लाए 36 लाख का सोना, 6 अरेस्ट
mumbai customs have recovered gold worth Rs 36 lakh at mumbai airport, 6 arrested
mumbai customs have recovered gold worth Rs 36 lakh at mumbai airport, 6 arrested
mumbai customs have recovered gold worth Rs 36 lakh at mumbai airport, 6 arrested

मुंबई। मुंबई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोने की तस्करी के आरोप में छह यात्रियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार सुबह इन्हें बैंकॉक से अंडर गारमेंट में छुपाकर 36 लाख के 24 सोने के बिस्किट लाते धर दबोचा गया।

मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंटेलिजेंस यूनिट को लुधियाना की डीआरआई यूनिट से खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि बैंकॉक से आने वाली एयर इंडिया की उड़ान से कुछ लोग सोने की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर कस्टम यूनिट ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे छह यात्रियों को पकड़ा।

पकड़े गए सभी यात्रियों के पास भारतीय पासपोर्ट मिले हैं। तस्करों के पास से 15 हजार 500 यूरो भी मिले हैं। सभी पर कस्टम कानून 1962 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। इन पर संगठित तस्कर गिरोह के सदस्य होने का शक है।

अन्य खबरें :

इस बार 16 के बजाय 15 दिन के होंगे पितृपक्ष, 10 दिन मनेगी नवरात्रि

मोबाइल कंपनियों के बीच आपस में हो सकते हैं एग्रीमेंट

जानें अपना सोमवार का राशिफल और शुभ संयोग

अच्छे दिन वाले ट्वीट पर कपिल शर्मा ने पीएम से माफी मांगी

‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में अजीबोगरीब लुक में दिखेंगे आमिर खान

मुझे नजरंदाज किया गया, लेकिन मैं कायर नहीं : गौतम गंभीर

टीम में सबसे ज्यादा ‘कंजूस’ है विराट: युवराज