अजमेर। अजमेर जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही स्कूलों में नागरिक सुरक्षा को अलग विषय के रूप में शामिल कर कालांश निर्धारित करेगी साथ ही इस विषय के अधिक से अधिक प्रचार तथा आमजन को जोडऩे के लिए प्रयास किए जाएंगे।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी रविवार को नागरिक सुरक्षा विभाग स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा एक एेसा विषय है जो बेहद महत्वपूर्ण होते हुए भी काफी कम लोगों की जानकारी में है।
नागरिक सुरक्षा विभाग की स्थापना से अब तक देश की परिस्थितियों में काफी परिवर्तन आया है। एेसे में इस विषय की अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच होना अतिआवश्यक है।
उन्होंने कहा कि आए दिन कहीं ना कहीं आपदा या दुर्घटनाओं के कारण आम आदमी का जीवन संकट में रहता है।
हाल ही में चेन्नई में हुई अतिवृष्टि से जिस तरह के हालत बने उसमें नागरिक सुरक्षा विभाग की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण हो जाती है। एसी आपदाओं में नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयं सेवक आपदा ग्रस्त इलाकों में फंसे आमजन की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
प्रो.देवनानी ने कहा कि प्रदेश में भी इस तरह के स्वयं सेवक तैयार करने के लिए राज्य सरकार गंभीर है। युवाओं और आमजन को नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
राज्य के स्कूलों में नागरिक सुरक्षा विषय का अलग कालांश पढ़ाया जाएगा। यह एनसीसी और एनएसएस की तरह ही एक महत्वपूर्ण विषय है। जिससे सभी का जुड़ाव होना आवश्यक है। देवनानी ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के एसे प्रदर्शन वास्तविक जोखिम भरी जगहों पर होने चाहिए ताकि लोगों का जुड़ाव हो सकें।