Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इलाहाबाद में राहुल जनसंदेश यात्रा के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी – Sabguru News
Home UP Allahabad इलाहाबाद में राहुल जनसंदेश यात्रा के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी

इलाहाबाद में राहुल जनसंदेश यात्रा के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी

0
इलाहाबाद में राहुल जनसंदेश यात्रा के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी
clash between congress workers during Rahul Jansandesh yatra in allahabad
Rahul Jansandesh yatra
clash between congress workers during Rahul Jansandesh yatra in allahabad

इलाहाबाद। कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राहुल जनसन्देश यात्रा का शुभारम्भ आनन्द भवन से किया, जिसका शुभारम्भ कांग्रेस विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस दौरान विवाद के कारण कांग्रेसियों में दो गुट हो गए।

इस यात्रा के मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनिल शास्त्री रहे। यह यात्रा आनन्द भवन से शुरू होकर एग्रीकल्चर, डाड़ी, चाका, मामा भांजा तालाब, बारा, नीवी, लोहगरा, एनटीपीसी, शिवराजपुर होते हुए शंकरगढ़ पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा।

यात्रा के दौरान गाड़ी में चढ़ने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। जिसके कारण दो गुट हो गये। एक अनुग्रह नारायण सिंह का दूसरा रीता बहुगुणा जोशी का। अनुग्रह नारायण सिंह के कार्यकर्ता तो गाड़ी पर चढ़ गए, लेकिन रीता जोशी के कार्यकर्ताओं को चढ़ने नहीं दिया गया।

नाराज होकर नगर महिला अध्यक्ष चमन रावत सहित अन्य महिलाओं ने अनुग्रह नारायण सिंह मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया। बाद में जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी परवेज अहमद सिद्दीकी ने बताया कि यह यात्रा 16 अक्टूबर को शंकरगढ़ से निकलकर कई स्थानों से होते हुए कौदी रूकेगी।

इसके बाद 17 अक्टूबर को कौंदी से निकलकर कोरांव, 18 को कोरांव से सिरसा, 19 को सिरसा से लेप्रोसी चौराहा, 20 को झूंसी से लक्षागिरी, 21 को लक्षागिरी से सरायपीठा, 22 को सरायपीठा से फूलपुर, 23 को फूलपुर से सिकन्दरा, 24 को सिकन्दरा से मलाक हरहर और 25 को मलाक हरहर से सोरांव के देवापुर पहुंचेगी।

इस प्रकार इन 11 दिनों में पूरे जनपद की यात्रा होगी। जहां कांग्रेस के सन्देश का प्रचार प्रसार किया जायेगा।