Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आपसी संघर्ष में 3 कैदी व एक सिपाही घायल – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer आपसी संघर्ष में 3 कैदी व एक सिपाही घायल

आपसी संघर्ष में 3 कैदी व एक सिपाही घायल

0
clash between prisoners in beawar jail
clash between prisoners in beawar jail

ब्यावर/अजमेर। अजमेर जिले के ब्यावर उपकारागार में कैदियों के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक सिपाही सहित तीन कैदी घायल हो गए। अजमेर केंद्रीय कारागार के अधीक्षक प्रदीप ने बताया कि इस वारदात में घायल हुए कैदियों एवं सिपाही को ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार गुरूवार को टाटगढ थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों श्रवणसिंह, बहादुर और अफजल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तीनों आरोपियों ने वहां मौजूद कैदियों के साथ मारपीट की जिसमें तीनों घायल हो गए।

इस घटना में राजस्थान पुलिस का सिपाही श्रवण सिंह भी घायल हो गया। सदर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि वारदात में घायल हुए सभी लोगों का मेडिकल करा दिया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। जेल अधीक्षक मामले की छानबीन के लिए खुद ब्यावर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here