सिरोही। सिरोही जिला उप कारागृह में मैस इंचार्ज व जेल प्रहरी की आपस में तकरार हो गई और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। अन्य प्रहरियों ने बीच बचाव कर छुड़ाया। इधर कोतवाली पुलिस थाने में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज करवाए गए हैं।
मैस इंचार्ज का आरोप है कि झगड़े का कारण लांगरी चार्ज को लेकर था। जेल प्रहरी का आरोप है कि उसे मैस में भोजन के दौरान मैस इंचार्ज भेदभाव करता है और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करता है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार जेल प्रहरी किसनाराम बामणिया पुत्र लसाराम मेघवाल ने इस आशय की रिपोर्ट दी कि मैस इंचार्ज धोलिया जैसलमेर निवासी हरजीराम पुत्र डूंगाराम विश्नोई अक्सर मैस में भोजन के दौरान अनर्गल शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करता है और आए दिन उसके साथ अभद्र व्यवहार करता है।
इसी के चलते तकरार हुई और हरजीराम ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मारपीट एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है। इसी तरह हरजीराम विश्नोई ने इस आशय की रिपोर्ट दी कि माह के अंत में सभी से लांगरी राशि के लिए कहते हैं।
इस दौरान जेल प्रहरी किसनाराम ने गाली गलौज किया और हाथापाई पर उतर आया। किसनाराम ने उसके साथ लातों-घूसों से मारपीट कर चोटें पहुंचाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ की है।