बर्लिन। जर्मनी के मध्य में स्थित कसेल शहर के पास एक शरणार्थी शिविर में हुई झड़प में चौदह लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि जर्मनी शहर के उपनगरीय इलाकों में झड़पें हुईं जो ‘कई घंटों’ तक चलीं। वहां स्थित शिविर में लगे तंबुओं में बीस अलग-अलग देशों के करीब 1,500 प्रवासी रहते हैं। घायलों में तीन पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह झड़प रविवार दोपहर खाने के समय दो शरणार्थियों के बीच शुरू हुई और बाद में अल्बानियाई और पाकिस्तानी शरणार्थियों के दो बड़े समूह भी इसमें शामिल हो गए।
वहीं, शाम को एक बार और झड़प हुई जिसमें करीब तीन सौ लोगों का समूह 70 लोगों के एक दूसरे समूह से भिड़ा। कई घंटों के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।