सिरोही। सिरोही जिले के कालन्द्री थानान्तर्गत स्थित एक गांव के राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत सातवीं कक्षा की बालिका के साथ छेडछाड का मामला प्रकाश में आया है।
छात्रा ने स्कूल के ही तीन शिक्षकों पर छेडछाड करने का आरोप लगाया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने स्कूल भवन को घेर लिया। इसी दौरान समीन के नून गांव में एक समारोह में शिरकत करने पहुंची जिला प्रमुख पायल परसरामपुरियों को पता चला तो वे भी मौके पर पहुंची।
जिला प्रमुख के हस्तक्षेप के बाद कालन्द्री थाना पुलिस को बुलाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी तथा तहसीलदार को भी तलब किया गया। देखते ही देखते गांव में सरकारी अमले का जमावडा लग गया।
जिला प्रमुख ने सख्ती बरतते हुए इस मामले में दोषियों के खिलाफ तत्तकाल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने एक शिक्षक को सस्पेंड और 2 शिक्षकों को एपीओ कर दिया। पुलिस इस प्रकरण में पूछताछ के लिए दो लडकों को थाने ले गई।