Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिहार : नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, वीडियो बनाकर वायरल किया – Sabguru News
Home Bihar बिहार : नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, वीडियो बनाकर वायरल किया

बिहार : नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, वीडियो बनाकर वायरल किया

0
बिहार : नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, वीडियो बनाकर वायरल किया
class IX girl Gangraped by three in banka, video goes viral
class IX girl Gangraped by three in banka, video goes viral
class IX girl Gangraped by three in banka, video goes viral

बांका। बिहार के बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ उसी गांव के तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार अंतुआ गांव की रहने वाली पीड़िता चार अक्टूबर को गांव के ही समीप जंगल में बकरी चराने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही तीन युवकों ने नाबालिग पीड़िता को जबरन दबोच लिया और उसके साथ रेप किया। इस दौरान युवकों ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दिया।

घटना के बाद गांव के पंचायत में भी मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब मामला सामाजिक स्तर पर नहीं सुलझा, तब पीड़िता शुक्रवार को सुईया थाना पहुंची और इस मामले की शिकायत की। सुईया थाना ने इस मामले को महिला थाने को सौंप दिया।

महिला थाना प्रभारी मणि कुमारी ने शनिवार को बताया कि नौवीं कक्षा की छात्रा के बयान पर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाने के आरोप में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें गांव के ही पवन यादव, ठकुरी यादव और रोहित यादव को आरोपी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है। दो आरोपियों पवन यादव और ठकुरी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

https://www.sabguru.com/woman-gangraped-in-front-of-husband-and-child-in-muzaffarnagar/

https://www.sabguru.com/four-women-of-a-family-stabbed-to-death-in-east-delhi-mansarovar-park/

https://www.sabguru.com/girl-admitted-to-hospital-after-gangrape-by-5-people-in-lucknow/