अजेमर। द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर ने नया अभियान शुरू करने का फैसला किया है। मंगलवार को संस्था की साधारण सभा में प्रस्ताव पारित किया कि अजमेर को सुन्दर व साफ सुथरा किया जाए। इस प्रोजक्ट का नाम क्लीन अजमेर, ग्रीन अजमेर, यूनिक अजमेर रखा गया है।
यूनिक अजमेर के अध्यक्ष कंवल प्रकाश ने बताया कि प्रोजक्ट के प्रथम चरण में 7 सितम्बर को सुबह 7 बजे बजरंगगढ़ चौराहे पर एकत्र होकर शहर को यूनिक बनाने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।
इस अभियान में शहर की जनता की सहभागिता जुड़े इसके लिए बच्चों, युवा, महिला, पुरूष व सीनियर सिटीजन के लिए निशुल्क पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इस प्रोजेक्ट से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए प्रयास किए जाएंगे। वोलियंटर को जोड़ने के लिए सोसायटी ने यूनिक हेल्प लाइन स्वामी कॉम्पलेक्स पर भी सुबह 10 से 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया हगया है।