Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्वच्छ भारत मिशन 2016-17 का अजमेर रेल मंडल पर शुभारंभ - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer स्वच्छ भारत मिशन 2016-17 का अजमेर रेल मंडल पर शुभारंभ

स्वच्छ भारत मिशन 2016-17 का अजमेर रेल मंडल पर शुभारंभ

0
स्वच्छ भारत मिशन 2016-17 का अजमेर रेल मंडल पर शुभारंभ
Ajmer Railway station
Ajmer Railway station
Ajmer Railway station

अजमेर। स्वच्छ भारत मिशन 2016-17 का अजमेर मंडल पर शुभारंभ 1 मई को मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला व मेयर नगर निगम अजमेर धर्मेन्द्र गहलोत की उपस्थिति में अजमेर स्टेशन पर सुबह 9 बजे किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला व मेयर नगर निगम अजमेर धर्मेन्द्र गहलोत ने स्वयं झाडू लगाकर अभियान की शुरुआत की तथा हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर किये व सफाई के संबंधित विचार भी लिखे।

इस अवसर पर स्टेशन पर स्वच्छता जागरुकता रैली निकली गई जिसमें लगभग 500 लोगों ने भाग लिया । इस रैली में मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत के अतिरिक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक आरके मूंदडा तथा बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी, अधिकारी, निरंकारी संगठन के स्वयंसेवी, स्काउट गाईड, कुली एसोसियेशन, टैक्सी एसोसियेशन व अन्य विभिन्न सामाजिक व निजी संगठनों के सदस्य शामिल थे।

स्वच्छ भारत मिशन 2016-17 के अन्तर्गत अभियान चलाकर सभी स्टेशनों, रेल परिसरों, रेल कारखानों, रेलवे अस्पतलों, ट्रेनों तथा रेलवे कॉलोनियों आदि में रेल अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाआें, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाआें, छात्रों व आमजन की सहभागिता व श्रमदान के द्वारा साफ सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।

पूरे एक वर्ष तक चलने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को सार्वजनिक स्थानों विशेषकर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों तथा परिसरों में साफ-सफाई रखने हेतु प्रेरित करना है जिससे वातावरण स्वच्छ रहे, बीमारियां न हो तथा स्वच्छता की आदत सभी आमजन में बनाई जा सके।

चावला ने सभी स्वयंसेवी संस्थाआें, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाआें, छात्रों, आमजन अधिकारियों व कर्मचारियों से तन-मन से इस अभियान को सफल बनाने का आहवान किया है। चावला के अनुसार अजमेर के अतिरिक्त 10 और स्टेशनों को विशेष सफाई अभियान के लिए चुना गया है जिनमें मारवाड ज$, रानी, फालना, आबूरोड, भीलवाडा, उदयपुर, ब्यावर, मावली जंक्शन, राणाप्रतापनगर तथा जवाई बांध शामिल हैं।

इन स्टेशनों पर इस उददेश्य के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को इंचार्ज बनाया गया है। प्रत्येक सप्ताह 1 स्टेशन के तहत यह अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान को प्रत्येक स्टेशन पर हर 3 माह में दोहराया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों द्वारा स्टेशनों पर गंद्गी फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी तथा पकड़ कर नियमानुसार जुमार्ना व कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

अजमेर में रेलवे से जुड़े लोगो की संख्या काफी अधिक है तथा क्षेत्रफल में भी रेलवे का हिस्सा काफी अधिक है इस लिए नगर निगम के सहयोग से इस प्रकार के अभियान से अजमेर शहर को साफ रखने में काफी मदद मिलेगी।