सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। रोटरी क्लब उदय की ओर से जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं नगर निगम के सहयोग से शुक्रवार सुबह स्वच्छता पर आमजन को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई। इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष राजेश चुघ ने बताया कि रैली नगर निगम से शुरू होकर सूरजपोल, धानमंडी से दिल्ली गेट होती हुई टाउन हॉल में सम्पन्न हुई। रोटेरियन नीली जीन्स के साथ सफेद टी-शर्ट व सफेद कुर्ते में शामिल हुए। रैली को महापौर चन्द्रसिंह कोठारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने झण्डी दिखाई।
सचिव मोहित रामेजा ने एवं प्रोजेक्ट चेयरमेन भारती शर्मा ने बताया कि स्मार्ट शहर को ओर अधिक स्वच्छ बनाने के लिए बच्चे स्वच्छता के विभिन्न संदेश देने वाली झण्डियां ले कर चले। बच्चों के साथ अध्यापक भी मौजूद थे। रैली में शहर के राजकीय विद्यालयों के विद्याथियों ने भाग लिया।