Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘‘क्लीन-ग्रीन-यूनिक अजमेर’’ का सातवां चरण सम्पन्न - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer ‘‘क्लीन-ग्रीन-यूनिक अजमेर’’ का सातवां चरण सम्पन्न

‘‘क्लीन-ग्रीन-यूनिक अजमेर’’ का सातवां चरण सम्पन्न

0
cline green unick ajmer 7th phase completed
cline green unick ajmer 7th phase completed

अजमेर। द सोसायटी ऑफ युनिक अजमेर के तत्वाधान में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत चल रहे यूनिक अजमेर द्वारा स्वच्छता और सौन्दर्यकरण के अभियान में रविवार 23 नवम्बर को 7वां चरण राजा साईकिल जिनदत्त सूरी चौराहे पर सम्पन्न हुआ।


cline green unick ajmer 7th phase completed

इस अवसर पर महिला एव बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने कहा कि यदि कोई कुछ करने की ठान ले तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं है, यूनिक अजमेर के सदस्यों ने, क्लीन-ग्रीन-यूनिक अजमेर बनाने का बीड़ा उठाया और उसे कर दिखाया, यूनिक अजमेर ने शहर के 7 चौराहे को साफ सुथरे कर जगमगा दिया हैं। हम शहरवासियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा, शहर को स्वच्छ रखकर ही हम सभी अपने शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी व दायित्वों को निर्वहन करें।


cline green unick ajmer 7th phase completed

प्रोजेक्ट चैयरमैन जे.के. शर्मा ने बताया कि सफाई और रंगरोगन के बाद राजा साईकिल जिनदत्त सूरी चौराहा चार घण्टों में चमचमा उठा। आज अभियान में क्लीन-ग्रीन-युनिक अजमेर के साथ होटल दाताइन, जैन श्वेताम्बर संघ और राजा जिनदत्त सूरी साईकिल चौराहा पेट्रोल पम्प के सदस्यों ने भाग लेकर चौराहे और उसके आस पास की साफ सफाई कर उसे क्लीन ग्रीन बना दिया।


cline green unick ajmer 7th phase completed

यूनिक सचिव राजेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने भी हाथों में ब्रश लेकर रंगरोगन किया। दाता-इन के संचालक व पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने भी अभियान में हाथ बटाया। दादाबाड़ी स्थित श्री जैन स्वेताम्बर खतरगंज संघ व राजा साईकिल चौराहा स्थित ब्रह्मर पेट्रोल पम्प, सिन्धी युवा महासमिति, रोटरी क्लब, पतांजली योग व विभिन्न संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी अभियान में अपनी हिस्सेदारी अहम भुमिका निभाई।


यूनिक अध्यक्ष कंवल प्रकाश ने बताया कि सर्किल की धुलाई, रंगरोगन के अतिरिक्त डिवाईडर और ट्रैफिक गुमटी पर नियमानुसार पेन्ट भी किया और माण्डने बनाए गए। जिससे चौराहे की सूरत ही बदल गई। इस कार्य में निगम की ओर से लगाई गई जेसीबी मशीन ने भी कटीली झाड़ियां को हटाकर स्थान को साफ कर दिया।

इस अवसर पर उमेश गर्ग, नीरज आर्य, अरूण अरोड़ा, आशीष पुरी, अतुल जैन, संजय गोयल, दिनेश गर्ग, सुभाष चान्दना, सीमा सुराना, पदम चन्द सुराणा, संगीता ब्रह्मवर, रमेश ब्रह्मवर, श्रीराम फतहपुरिया, रजनीष हेड़ा, मंजीत सिंह सलुजा, डॉ. एन.के. उपाध्याय, दीपक अग्रवाल, अनिल जिंदल, हुकुम सिंह यादव, निखिल टण्डन, रवि कच्छावा, केशव, कृष्णअवतार, सीमा खुराना, पदम खुराना, हर्षराज सिंह शेखावत, कुलदीप खन्ना, विवके टण्डक, पी.एस. निर्वाण, प्रकाश जेठरा, आनन्द भटनागर, ताराचन्द, सुनील पोरवाल, श्याम मुलचन्दानी, जितेन्द्र कोटवानी, ऋषि मंगलानी, ललित आसवानी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here