भोपाल। राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल पर उस समय बड़ा हादसा टल गया जब लैंडिंग के दौरान विमान से एक पक्षी टकरा गया। एयर इंडिया का यह यात्री विमान दिल्ली से उड़ान भरकर भोपाल आ रहा था। पक्षी के टकराने से विमान के इंजन को ही क्षति हुई लेकिन इसमें बैठे 116 यात्री बाल-बाल बच गए।
एयर इंडिया की दिल्ली से आने वाली नियमित उड़ान आज सुबह आठ बजे भोपाल के राजा भोज विमानतल पर लैंडिंग कर रहा था तभी एक गिद्द उसके इंजन से टकरा गया।
पक्षी विमान के लैंडिंग के समय टकराया इसलिए विमान सुरक्षित रूप से विमानतल पर उतर गया। अगर ऊंचाई पर विमान होता और पक्षी उससे टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
लैंडिंग के समय दिल्ली से आ रहे 116 यात्री विमान में सवार थे और पक्षी के टकराने से उनकी सांसें थम गईं। जब तक वे विमान से बाहर नहीं निकल आए तब तक वे डरे-सहमे रहे।
यात्रियों के उतरने के बाद विमान की तकनीकी खराबी को ठीक किया। पक्षी के विमान के इंजन से टकराने के कारण तकनीकी खराब ठीक करने में दो घंटे लग गए और एयर इंडिया की वापस दिल्ली जाने वाली फ्लाइट सुबह करीब साढ़े दस बजे रवाना हो गई। इसमें जाने वाले 120 यात्रियों को विमानतल पर ही इंतजार करना पड़ा।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
ऐसा पहली बार नहीं हैं जब विमानतल पर लैंडिंग के दौरान विमान से कोई पक्षी टकराया हो। इसके पहले भी कई बार विमानों से पक्षियों के टकराने की घटनाएं होती रही हैं लेकिन एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने से किसी रोज बड़ी दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।