लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रथ रवाना होने के थोडी देर बाद ही खराब हो गया है। गंतव्य के लिए निकलते ही राजधानी के लोहिया पथ पर खडा हो गया है। इसे दुरुस्त करने का प्रयास किया गया। जब काफी समय तक जब वह ठीक न हो सका तो मुख्यमंत्री सरकारी गाडी पर सवार होकर यात्रा पर आगे बढ गये।
रथ यात्रा के लिए करीब दो करोड रुपये की लागत से बना मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रथ मुश्किल से एक किलोमीटर ही चल सका था कि उसमें तकनीकी खराबी आ गई। बताया जा रहा है कि रथ में लगी हाइड्रोलिक लिफ्ट का प्रयोग करते ही उसमें से धुंआ निकलने लगा। इसके बाद से ही बस के इंजन ने काम करना बंद कर दिया। समाचार लिखे जाने तक रथ राजधानी के लोहिया पथ पर खडा रहा और मैकेनिक उसे ठीक करने में लगे हुए थे।
रथ में खराबी आने के बाद काफी समय तक मुख्यमंत्री रथ में ही बैठे रहे। थोडी देर के लिए उन्होंने रथ के ऊपर चढकर लोगों का अभिवादन भी किया। लगभग 40 मिनट तक जब रथ ठीक नहीं हो सका तो वह सरकारी वाहन से यात्रा पर आगे चल दिये। उनके साथ इस रथ यात्रा में उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव और प्रदेश के कई मंत्री भी हैं।
related news…
https://www.sabguru.com/cm-akhilesh-dont-call-shivpals-name-in-his-speech/
https://www.sabguru.com/up-cm-akhilesh-yadav-starts-rathyatra/