कैथल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला के फरल गांव स्थित विश्व प्रसिद्ध फल्गु तीर्थ पर पूजा अर्चना की तथा अपने पूर्वजों की आत्मिक शांति के लिए पिंडदान किया।
उन्होंने श्रद्धालुओं की खुशहाली के लिए पवित्र तीर्थ स्थल पर पंडित भीम सैन एवं पंडित विनायक भारद्वाज ने मंत्रोच्चारण के बीच पूजा संपन्न करवाई तथा पिंडदान करवाया।
उन्होंने पवित्र स्थल पर 2 लाख 75 हजार रुपए की लागत से बनने वाले घाटों के विस्तारीकरण तथा 60 लाख रुपए की धनराशि से बनने वाले सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया।
मनोहर लाल ने फल्गु तीर्थ पर पूजा अर्चना व पिंडदान करने के उपरांत फल्गु ऋषि मंदिर में पूजा की तथा तीर्थ स्थल पर पौधारोपण भी किया।
मुख्यमंत्री के साथ लोकसभा सांसद राजकुमार सैनी, विधायक प्रो. दिनेश कौशिक, गुहला के विधायक कुलवंत बाजीगर, उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग, पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी, मेला प्रशासक जितेंद्र कुमार, उपमंडलाधीश आरके सिंह, अश्वनी मैंगी, कमलप्रीत कौर, कैथल सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशिका डा. सुभिता ढाका, नगराधीश नवीन आहुजा, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजपाल तंवर, करनाल स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के ओएसडी अमरेंद्र सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता रणधीर गोलन, राव सुरेंद्र सिंह, धर्मपाल शर्मा, उमेश शर्मा, वीरेंद्र छौत, संजय भारद्वाज, राजेश राणा, देव राणा, राजीव राणा आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इसके उपरांत नाव से पवित्र तालाब का भ्रमण किया तथा मेला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।
उन्होंने पवित्र तालाब की पश्चिमी छौर पर स्थित शिरड़ी साईं मंदिर में स्थानीय विधायक प्रो. दिनेश कौशिक द्वारा आयोजित किए गए भंडारे में श्रद्धालुओं की भोजन देकर सेवा की।
उन्होंने पवित्र तालाब के किनारे खड़े हजारों श्रद्धालुओं का बार-बार नाव में खड़े होकर हाथ हिलाकर अभिनंदन स्वीकार किया। जिला प्रशासन द्वारा वीआईपी घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध जंगम जोगी रामनाथ, बलवान द्वारा प्रस्तुत सारंगी वादन, प्रकाश नाथ द्वारा बीन वादन का अवलोकन किया। जिला उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद राजकुमार सैनी, विधायक प्रो. दिनेश कौशिक, कुलवंत बाजीगर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।