इंतजार करते रह गए स्वागत के फूल
सबगुरु न्यूज.उदयपुर। राजस्थान के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर निकली मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शनिवार को उदयपुर आने की योजना थी, लेकिन पाली जिले के सोजत कस्बे के आस-पास मानसून के कारण खराब मौसम के चलते वे पुनः जयपुर लौट गईं। वह न तो पाली का दौरा कर पाईं और न ही जालौर जा सकी।
उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर में ईंधन भराने फ्यूल भराने का कार्यक्रम भी सीएम के लौटने के साथ ही कैंसल हो गया। सीएम के उदयपुर डबोक एयरपेार्ट पर पहुंचने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी निर्धारित समय 12.30 बजे से पहले मौके पर मुस्तैद हो गए। इस बीच वसुंधरा के वापस जयपुर लौटने की सूचना आने के बाद अधिकारियों ने राहत महसूस की और शहर लौट आए। दूसरी ओर, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष गुणवंतसिंह झाला, महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारी मौके पर फूल माला लेकर पहुंचे, लेकिन वसुंधरा के नहीं आने की सूचना पर निराश होकर लौटना पड़ा। इस मौके पर शहर भाजपा की ओर से कोई प्रतिनिधि नजर नहीं आया।