Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शिवगंज से सिरोही के लिए रवाना हुआ मुख्यमंत्री का काफिला – Sabguru News
Home Breaking शिवगंज से सिरोही के लिए रवाना हुआ मुख्यमंत्री का काफिला

शिवगंज से सिरोही के लिए रवाना हुआ मुख्यमंत्री का काफिला

0
शिवगंज से सिरोही के लिए रवाना हुआ मुख्यमंत्री का काफिला
cm in shivganj
cm in shivganj
cm in shivganj

सबगुरु न्यूज-सिरोही। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का काफिला शिवगंज से सिरोही की ओर प्रस्थान कर गया है। मुख्यमंत्री शाम पौने सात बजे तक सिरोही पहुंचने की संभावना है। वे शाम छह बजे तक शिवगंज पहुंची जहां पर जिला प्रशासन ने उनका अभिनन्दन किया। शिवगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनन्दन किया।

उल्लेखनीय है कि आपका जिला आपकी सरकार के तहत जयपुर से सिरोही मे आ रही मुख्यमंत्री के हेलीकाॅप्टर को राजसमंद जिले के सिवांतरी के पास खेडा गांव  में इमरजेंसी लेंडिंग करनी पडी थी।मौसम की खराबी के कारण आपात लेंडिंग करनी पडी।

cm_wel

इमरजेंसी लेंडिंग की सूचना मिलने पर कलक्टर और एसपी ने वहां पहुंचकर उन्हें रिसीव किया।

cm

वहां के रूपनारायण मंदिर में दर्शन किए। मौसम खराब होने से चारभुजा से वे सडक मार्ग से पाली होते हुए शिवगंज पहुंची। वहां से सिरोही के लिए रवाना हुई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री को हेलीकाॅप्टर से 11.20 बजे सिरोही पहुंचना था।