सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान और गुजरात में होने वाले लोकसभा और विधानसभा के उपचुनावों के प्रचार के लिए निकली मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 12 अक्टूबर को सिरोही उतरकर यहां से हेलीकाॅप्टर से डीसा के लिए रवाना होंगी।
राजस्थान और गुजरात में कई स्थानों पर लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान के उपचुनाव वाले क्षेत्रों में दौरे शुरू कर दिए हैं। अजमेर और अलवर लोकसभा सीट के साथ मांडलगढ की विधानसभा सीट का भी यहां पर उपचुनाव हैं।
वसुंधरा राजे ने हाल ही में अजमेर के कुछ क्षेत्रों में सभाएं की हैं। वहीं अलवर में सोमवार को ही भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई है। इसी क्रम में वह 12 अक्टूबर को गुजरात के उपचुनाव वाले क्षेत्रों के चुनाव प्रचार के लिए जाएंगी। इसी के चलते वह इस दिन सवेरे करीब आठ बजे राजकीय विमान से जयपुर से रवाना होगा सवेरे करीब साढे आठ बजे सिरोही हवाई पट्टी पर उतरेंगी।
यहां से हेलीकाॅप्टर से डीसा के लिए प्रस्थान करेंगी। सूत्रों के अनुसार प्रोटोकाॅल में शामिल लोगों को छोडकर इस दौरान वह किसी से मिलेंगी नहीं और सीधे ही डीसा के लिए प्रस्थान करेंगी।
इसलिये चुनी सिरोही हवाई पट्टी
सूत्रों के अनुसार विमान के हवाई पट्टी की आवश्यक लम्बाई के कारण मुख्यमंत्री द्वारा आबूरोड की बजाय सिरोही हवाई पट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा आबूरोड उतरने से अधिकारियों को भी जिला मुख्यालय छोडकर आबूरोड जाना होता। मुख्यमंत्री के यहां विमान से हेलीकाॅप्टर पर सवार होने से लोगों को होने वाली समस्या से भी निजात मिल जाएगी।
राजस्थान और गुजरात में कई स्थानों पर लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान के उपचुनाव वाले क्षेत्रों में दौरे शुरू कर दिए हैं।