Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पिछली सरकार ने जनता को वोट बैंक माना, हमने परिवार : राजे - Sabguru News
Home Breaking पिछली सरकार ने जनता को वोट बैंक माना, हमने परिवार : राजे

पिछली सरकार ने जनता को वोट बैंक माना, हमने परिवार : राजे

0
पिछली सरकार ने जनता को वोट बैंक माना, हमने परिवार : राजे
cm Vasundhara Raje in hanuman temple function at piplod in pali District
cm Vasundhara Raje in hanuman temple function at piplod in pali District

पाली। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि पिछली सरकार ने जनता को वोट बैंक समझा जबकि हमने उसे परिवार की तरह माना। हमारा मानना है कि सरकार का पैसा जनता का पैसा है और उसकी तरक्की में ही खर्च होना चाहिए।

हम जनता के अभूतपूर्व प्यार के ऋणी हैं, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि जनता की खुशहाली के लिए हम प्रदेश को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करें और इसमें हमें काफी हद तक सफलता मिली भी है। कई क्षेत्रों में आज राजस्थान प्रथम है।

राजे रविवार को पाली जिले के पीपलाद में हनुमान विकास संस्था की ओर से आयोजित हनुमान मंदिर प्रतिष्ठापन महोत्सव को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आज से ढाई साल पहले जो राजस्थान खराब सड़कों के लिए जाना जाता था और पड़ोसी राज्यों ने खराब सड़कों के कारण यहां रोडवेज बसें चलाना बंद कर दिया था, आज वही राजस्थान हाईवे निर्माण में देश में पहले पायदान पर है।

za4

धार्मिक पर्यटन के विकास को प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और सभी प्रसिद्ध मंदिरों और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों के विकास का काम शुरू किया है। उन्होंने लोगों से पूछा कि वर्तमान सरकार के ढाई साल में जो काम हुए, पिछली सरकार के समय इतने काम हुए क्या? इस पर वहां उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा-नहीं।

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि पिछली सरकार और हमारी सरकार के कार्यों की तुलना करते हुए एक किताब छपवाएं और उसे अपने-अपने क्षेत्र में बंटवाएं, ताकि लोगों को सच्चाई का पता चले।

za6

बेटी को विवाह से पहले शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाएं

राजे ने समारोह में उपस्थित लोगों से अपील की कि वे बेटियों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाएं और बालिग होने पर ही उनका विवाह करें। उन्होंने आगामी आखा तीज को ध्यान में रखते हुए लोगों को संकल्प दिलाया कि वे न तो बाल विवाह करेंगे और न होने देंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा भण्डार योजना जैसी कई अभिनव योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मई से 30 जून तक ’न्याय आपके द्वार’ अभियान चलाएगी, जिसमें लोग अपने जमीन संबंधी विवादों का निपटारा करवा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष चलाये गये अभियान में 21 लाख से अधिक विवादों का निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 36 की 36 कौमों के विकास के लिए कार्यक्रम लागू किया है।

za7

सभी लोग जल संकट के समाधान के लिए संकल्प लें

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जल संकट को दूर करने के लिए सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में अपना योगदान दें, ताकि प्रदेश इस समस्या से निजात पा सके। उन्होंने कहा कि हमने गांव की महिलाओं की पीड़ा को समझा और गांवों में गौरव पथ बनाए ताकि हमारी माता-बहनों को कीचड़ में नहीं चलना पडे़।