जैसलमेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भारतीय वायु सेना के युद्धाभ्यास प्रदर्शन आयरन फिस्ट- 2016 में शामिल होने के लिए शुक्रवार दोपहर विशेष विमान से जैसलमेर पहुंची।
मुख्यमंत्री के जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, जिला प्रभारी राजस्व मंत्री अमराराम, बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जोधपुर सासंद गजेन्द्र सिंह शेखावत, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी एवं किशन सिंह भाटी, मुख्य सचिव सीएस राजन ने उनकी अगवानी की।
एयरपोर्ट पर एडीशनल डीजीपी इंटेलीजेंस यू.आर.साहू, एडीशनल डीजीपी लाॅ एंड आॅर्डर वाई.आर.के रेड्डी, सम्भागीय आयुक्त रतन लाहौटी, पुलिस महानिरीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, नगर परिषद् सभापति कविता कैलाश खत्री, यूआईटी चेयरमैन डाॅ. जितेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष जुगल किशोर व्यास भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने शक्तिपीठ मां तनोट राय के दर्शन कर पूजा अर्चना की
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जैसलमेर जिले के तनोट में शक्तिपीठ मां तनोट राय के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। राजे जैसलमेर पहुंचने के बाद सीधे तनोट पहुंची।
उन्होंने तनोट राय मां के मन्दिर में पुष्प अर्पित किए और पूजा अर्चना कर नीलेश्वर महादेव एवं मंशा माता के दर्शन किए। उन्होंने वहां पीर बाबा की मजार पर भी इबादत की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने तनोट में स्थित विजय स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित किया।
बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर उन्हें चुनरी ओढ़ाई एवं तनोट माता की तस्वीर भेंट की।
राजे ने उदयपुर एयरपोर्ट पर मुरारी बापू से लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का संतों के प्रति दिली सम्मान एवं श्रद्धा का भाव उदयपुर के एयरपोर्ट पर शुक्रवार को देखने को मिला। राजे शुक्रवार पूर्वाह्न जैसलमेर जाने को तैयार थीं, उसी वक्त मानस मर्मज्ञ संत मुरारी बापू भी वहां पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन कर आशीर्वाद लिया और उनके विमान से रवाना होने तक श्रद्धापूर्वक खड़ी रहीं। इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने जैसलमेर के लिए विमान से प्रस्थान किया।