Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मुख्यमंत्री राजे ने धनतेरस पर नसीराबाद वासियों को दी पूर्ण नगरपालिका की सौगात - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer मुख्यमंत्री राजे ने धनतेरस पर नसीराबाद वासियों को दी पूर्ण नगरपालिका की सौगात

मुख्यमंत्री राजे ने धनतेरस पर नसीराबाद वासियों को दी पूर्ण नगरपालिका की सौगात

0
मुख्यमंत्री राजे ने धनतेरस पर नसीराबाद वासियों को दी पूर्ण नगरपालिका की सौगात

जयपुर/अजमेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने नसीराबाद छावनी बोर्ड के सिविल आबादी वाले क्षेत्र के निवासियों को धनतेरस के शुभ अवसर पर पूर्ण नगरपालिका की सौगात दी है। इसकी प्रक्रिया मंत्रिमण्डल प्रस्ताव के साथ पूरी कर ली गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छावनी के वार्डों को चरणबद्ध रूप से नगरपालिका क्षेत्र घोषित करने के लिए केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

राजे ने मंगलवार को नसीराबाद में जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि इस विषय में अजमेर से ही ऑनलाइन प्रस्ताव तैयार कर उसे राज्य मंत्रिमण्डल द्वारा परिचलन से पारित करवाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में छावनी बोर्ड के चार वार्डों नम्बर 4, 5, 6 और 7 को नगरपालिका में शामिल करने की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने सहमति दे दी है।

इन वार्डों को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल करने की कार्रवाई पूरी होने के बाद शेष चार वार्डों की सिविल आबादी को भी छावनी बोर्ड से बाहर कर नगरपालिका में शामिल कर लिया जाएगा।

सेना मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि नसीराबाद पूर्ण नगरपालिका बन जाने से नसीराबाद में सभी राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ यहां की जनता को बिना किसी परेशानी के मिल सकेगा।

हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए यहां के नागरिकों को सेना मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे तथा बिजली-पानी-सड़क जैसी मूल सुविधाओं के लिए राज्य सरकार बजट में राशि जारी कर सकेगी।

राजे ने नसीराबाद में बलवन्ता चैराहे से बस स्टेण्ड तक शहरी गौरव पथ के निर्माण की स्वीकृति दी। इस पर ढाई करोड़ रुपए की लागत आएगी।

साथ ही, बस अड्डे पर यात्रियों के लिए शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र घोषित हो जाने के बाद यहां जन सुविधाओं से संबंधित अन्य कार्य भी पूरे हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने दी लीवर साइरोसिस से ग्रसित बच्ची को राहत

अजमेर के नसीराबाद में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची लीवर साइरोसिस से पीड़ित एक छोटी बच्ची को तुरन्त राहत प्रदान की।

बीमार बच्ची सिद्धि तेजवानी को सभागार में लेकर आए परिजनों ने बताया कि वह गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसके पास इलाज का कोई साधन नहीं है।

उन्होंने बच्ची के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहयोग राशि की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक को तुरन्त निर्देश दिए कि बच्ची के मेडिकल बिलों के भुगतान की व्यवस्था करें।

तिलवाड़ा चौराहे पर बनेगा अण्डरपास या ओवरब्रिज

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को अजमेर के नसीराबाद में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान तिलवाड़ा चौराहे पर बनेगा अण्डरपास या ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की। राजे ने उसी समय सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान से फोन पर बात कर निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर तिलवाड़ा के पास अण्डरपास या फुट-ओवरब्रिज बनाने के लिए केन्द्रीय राजमार्ग मंत्रालय से स्वीकृति लें।

इस सड़क पारपथ के निर्माण से तिलवाड़ा चैराहे पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा क्षेत्र के निवासियों को स्कूल एवं अस्पताल पहुंचने में सुविधा होगी।

राजे ने नसीराबाद से बोराड़ा तक 20 किलोमीटर तक सड़क निर्माण के शेष रहे कार्य को पूरा करने के लिए 2 करोड़ रुपए, श्रीनगर-अजमेर रोड़ के सुदृढ़ीकरण के लिए 2 करोड़ रुपए, श्रीनगर-नसीराबाद के नवीनीकरण के लिए 2 करोड़ रुपए और नसीराबाद-बिजौलिया सड़क के लिए 1.35 करोड़ रुपए के लिए भी मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि नसीराबाद में परिवहन विभाग के डीटीओ का कार्यालय भी जल्द ही खोला जाएगा।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पीसांगन में बिजली विभाग के एईएन का कार्यालय खोलने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, जेठाना में पेयजल परियोजना के शेष रहे कार्यों को पूरा करने के लिए 3 करोड़ रुपए भी मंजूर किए।

उन्होंने कहा कि यह कार्य छह माह में पूरा होगा, जिससे बीसलपुर का पानी पूरे पीसांगन क्षेत्र को उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही, उन्होंने लीरी का बाड़ीया पंचायत के लिए 1.15 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजना स्वीकृत की तथा रामसर-बोराड़ा पेयजल पाइपलाइन को बदलने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निहाल चन्द मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा सर्वसमाज के लोग उपस्थित थे।