जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार सुबह अपने राजकीय निवास पर नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
राजे ने भाजपा प्रदेश आईटी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के मोबाइल एप से उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के अभियान की भी शुरूआत की।
मुख्यमंत्री ने एप के जरिए ही प्रधानमंत्री की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की सराहना करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि राजस्थान में प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप इस योजना का सफल क्रियान्वयन किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी ने भी एप के माध्यम से प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन की बधाई दी। भाजपा प्रदेश आईटी विभाग के संयोजक अविनाश जोशी ने बताया कि प्रदेश आईटी विभाग द्वारा आज पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रभारी हीरेन्द्र कौशिक, मीडिया प्रभारी प्रणय विजय, वेबसाइट प्रभारी रेसी शर्मा, डाटाबेस प्रभारी मयंक जैन, डिजिटल प्रभारी डॉ. जितेन्द्र कुमावत सहित प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
राज्यपाल कल्याण सिंह ने दी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई
राज्यपाल कल्याण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। राज्यपाल सिंह ने प्रधानमंत्री को भेजे शुभकामना संदेश में कहा है कि आपके नेतृत्व में राष्ट्र निरंतर प्रगति करे।
भारत का चहुंमुखी विकास हो और विश्व में राष्ट्र की कीर्ति की पताका फहरे। देश में आपके प्रेम और विष्वास का जो पौधा रोपा गया है, वह दिनों-दिन पल्लवित होता रहे और फले-फूले। आपके नेतृत्व में राष्ट्र के विकास के पथ पर जन-भावनाओं का विश्वास महकता रहे।