सबगुरु न्यूज उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित उदयपुर यात्रा के मद्देनजर चल रही तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार दोपहर राजकीय वायुयान से उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंची। एयरपोर्ट पहुंचने पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, जिला प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत, पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान, यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी एवं उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।
इस अवसर पर विधायक गण, संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी और मौजूद थे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मुख्यमंत्री राजे एयरपोर्ट से रवाना होकर चित्रकूट नगर स्थित खेलगांव पहुंची। खेलगांव में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में मंत्रीगणों एवं उच्च अधिकारियों की बैठक लेते हुए कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने सभा स्थल का अवलोकन किया एवं जनसभा व अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खेलगांव में तैयारियों का जायजा लेकर एवं जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारियों के साथ बैठक पश्चात मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रमानुसार राजकीय वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर गई।
इधर, मुख्यमंत्री के भाजपा संगठन की आयुर्वेद महाविद्यालय सभागार में हो रही बैठक में भी जाने की चर्चा थी, लेकिन मुख्यमंत्री बैठक में नहीं पहुंचीं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने रविवार को उदयपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने का आह्वान किया।
बैठक में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, सांसद अर्जुन लाल मीणा, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, यूआईटी चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली सहित जिले भर के पार्टी पदाधिकारी व अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में परनामी ने कहा कि राजस्थान के लिए बहुत बड़ा मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उदयपुर से हजारों करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ करेंगे।
इस मौके पर कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को तो नरेन्द्र मोदी की आम सभा में आना है। साथ ही सभी को अपने आस-पास के लोगों को भी इस आम सभा के लिए निमंत्रण देना है ताकि इसमें अधिक से अधिक लोग आ सकें।
कटारिया ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए अब देश के लोग ही बल्कि पूरे विश्व के लोग तैयार रहते हैं। ऐसे में मोदी की आम सभा में अधिक से अधिक लोग पहुंच सकें इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा।