गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के प्रथम बार गोरखपुर दौरे के पहले दिन कर्ज माफी की मांग को लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे एक व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान सुरक्षा में तैनात गोरखनाथ पुलिस चौकी के प्रभारी सहित जवानों ने उसे रोक दिया।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अपने पहले गोरखपुर दौरे के दौरान महाराणा प्रताप कालेज में आयोजित नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसी बीच मुख्य द्वार के बाहर कुछ लोग कर्ज माफी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास करने लगे।
वहां मौजूद सुरक्षा गार्डो ने उन्हें रोका तो उसमें से एक व्यक्ति ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास करना चाहा। तभी पुलिस जवानों ने उसे रोक दिया और हिरासत में ले लिया। बाद में महाराजगंज से आए उस व्यक्ति को देर रात छोड़ दिया गया।
रविवार को सुबह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गोरखनाथ मंदिर में गायों को चारा खिलाया और अपने मंदिर के संतों के साथ सफाई कार्य को सम्पन्न कराया। इसके बाद मंदिर में सुबह होने वाली आरती में योगी मौजूद रहे।